एमपी में फिर ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोयले से भरे 4 डिब्बे ट्रैक पर ही पलटे, कटनी-सागर रूट पर आवागमन पूरी तरह बंद
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
मध्यप्रदेश में एक बार फिर ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है। बुधवार को एक ट्रेन फिर बेपटरी हो गई। ट्रेन के चार डिब्बे ट्रेक पर ही पलट गए जिसके कारण आवागमन बंद हो गया। यह रेल हादसा दमोह में हुआ। दैवयोग से गुड्स ट्रेन के साथ यह दुर्घटना हुई जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

दमोह के पथरिया के पास गुड्स ट्रेन पटरी से उतर गई। शाम करीब 6.30 बजे यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि कटनी से सागर जा रही गुड्स ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।ट्रेन में कोयला भरा था।

ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण सागर दमोह कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया है। यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को अभी आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन धंसकने के कारण यह हादसा हुआ। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी इटारसी में एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई थी।




