मध्यप्रदेश

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन सभी भारतवासी अपने घरों एवं दुकान में आज 12 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएं

कलयुग की कलम से राकेश यादव

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन सभी भारतवासी अपने घरों एवं दुकान में आज 12 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएं

कलयुग की कलम कटनी-नेहरु युवा केंद्र कटनी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “हर घर तिरंगा” अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षा रोपण के अंतर्गत कटनी ज़िले के सभी छः विकासखंड (कटनी, रीठी, विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा, बहोरिबंद, बड़वारा) में दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नेहरु युवा केंद्र कटनी की जिला युवा अधिकारी श्रीमती कीर्तिका कुहर के निर्देशन में एवं युवा स्वयंसेवकों के नेतृत्व में उन सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है जहां नेहरु युवा केंद्र कटनी से संबद्ध सक्रिय युवा मंडल, महिला मंडल हैं। उत्साहित युवा घर घर जाकर हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा राष्ट्र ध्वज ससम्मान फहराने हेतु शपथ दिलाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत 12 अगस्त को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो, युवाओं के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान रैली संस्थान से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर समाप्त हुई। युवा बीच बीच में वन्दे मातरम् के नारे लगा रहे थे। रैली का उद्देश्य है कि भारत की आज़ादी की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सभी भारतवासी अपने घरों एवं दुकानों में दिनांक 12 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएँ एवं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि ज्ञापित करें जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। साथ ही, जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत हो तथा राष्ट्रीय ध्वज तथा “फ़्लैग कोड ओफ़ इंडिया” के बारे में जानकारी का ग्रामीण स्तर तक प्रचार प्रसार हो सके।

रैली को सफल बनने में सुनील रजक कार्यक्रम समन्वयक, वीरेन्द्र पांडेय खेल युवा समन्वयक, श्रध्दा पांडेय जिला खेल प्रशिक्षक, पवन पांडेय वित्तीय साक्षरता काउंसलर , मेघरस किण्डो L.D.M State bank of katni, अनुपम पांडेय फेकल्टी, गीत नारायण कोरी डोमर स्किल ट्रेनर, दीपा पाठक प्रशिक्षक, राजकुमार अग्रवाल लेखा कार्यक्रम, पर्यवेक्षक, मनोज अहिरवाल (MTS), विक्रम तिवारी स्वयंसेवक एवं युवा मंडल , महिला मंडल के सदस्यगण आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button