मध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों के राहत शिविर बंद होने के बाद ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें आसरा भरी निगाहों से देख रहे हैं प्रशासन की ओर कर रहे मुआवजे का इंतजार कोई स्कूल में तो कोई गांव के समाजसेवियों के घर में गुजार रहे हैं रात माइक्रो फ्यूजन माइक्रो फाइनेंश संस्थान द्वारा ग्राम पोंड़ी खुर्द में बाढ़ पीड़ितों को बाँटी गई राहत सामग्री

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों के राहत शिविर बंद होने के बाद ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें आसरा भरी निगाहों से देख रहे हैं प्रशासन की ओर कर रहे मुआवजे का इंतजार कोई स्कूल में तो कोई गांव के समाजसेवियों के घर में गुजार रहे हैं रात माइक्रो फ्यूजन माइक्रो फाइनेंश संस्थान द्वारा ग्राम पोंड़ी खुर्द में बाढ़ पीड़ितों को बाँटी गई राहत सामग्री

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-अतिवर्षा और बाढ़ में अपना सब कुछ गवाँ चुके परिवारों की हर तरह से मदद के लिए स्थानीय लोगों के साथ साथ समाजसेवी संगठन आगे आ रहे हैं। इसी क्रम मैं बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे पीड़ितों के लिए आज फ्यूजन माइक्रो फाइनेंश संस्थान द्वारा ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम पोंड़ी खुर्द में पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी गई फ्यूजन माइक्रो संस्थान द्वारा पीड़ितों को चावल, आटा, दाल, तेल, नमक, मसाला, सब्जी सहित जरूरत की सभी चीजों की किट बनाकर लगभग 50 से अधिक लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।बाढ़ पीड़ित परिवारों को दी गई राहत सामग्री इस संकट के समय में उनके लिए मददगार साबित हो रही है

इस दौरान पौड़ी खुर्द निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बाढ़ की भीषण तबाही के चलते गरीब परिवारों की रोजी रोटी बाढ़ में पूरी तरह से तबाह हो गई। इसके चलते इन परिवारों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बाढ़ प्रभावित परिवारों की परिस्थितियों को देखते हुए माइक्रोरो फाइनें  संस्था द्वारा हमारे गाँव के लगभग 50 से भी अधिक पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई है। हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।आपको बता दें की भाजपा युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा भी बाढ़ से पीड़ित कई परिवारों को जिनके मकान बाढ़ की वजह से गिर गए हैं, उनको अपने निजी घर में आसरा दिया गया है।तथा समय समय पर उनके खाने पीने की जरूरतों के बारे में जानकारी लेकर हर तरह की कमियों को पूरा करते रहते हैं।इस मौके पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान,फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस सस्थान के डी एम रोहित रजक, एरिया मैनेजर मनीष अग्निहोत्री, बी एम भूपेंद्र सिंह, ग्रामपंचायत पोंड़ी खुर्द सचिव रमेश पटेल सहित अनेकों ग्रामवासी व पीड़ित लोग उपस्थित रहे 

पीड़ितों का कहना है कि हमने तो अपने जीवन भर की जमा पूंजी एक-एक रुपए जोड़कर घर गृहस्ती बनाई हुई थी जो आज बाढ़ के कारण जमी दोज हो गई इस हालत में यदि गांव के समाजसेवी लोग यदि नहीं होते तो हमारा तो कहीं आसरा ही नहीं था अभी भी प्रशासन की ओर से जितनी मदद चाहिए थी उसके हिसाब से हम लोगों को नहीं मिल पाई है यदि शासन प्रशासन से हमें समय पर सहयोग मिल जाए तो हम लोग अपने गिरे हुए घरों को फिर से संवारने में लग जाएं हमने तो अपना सब कुछ खो दिया अब हमें शासन प्रशासन के सहारे की जरूरत है 

पीड़ित ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि नेता मंत्री लोग भी आए लेकिन उन्होंने तात्कालिक व्यवस्थाओं पर एक दिन या दो दिन की राहत पहुंचा कर रफू चक्कर हो गए दोबारा लौटकर अभी आज भी पूछ नहीं रहे कि आप लोगों का हाल-चाल क्या है और कैसे हैं जब चुनाव का समय आएगा तो वोट मांगने के लिए हाथ जोड़कर आ जाएंगे और तरह-तरह के वादे करेंगे और जब वादा निभाने का समय आया तो मुंह मोड़ कर चले गए  इसके बाद पता नहीं कहां विलुप्त हो गये यह कहना है बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों का जरूरत में जो सहयोग करें उससे बड़ा सहयोगी कोई हो ही नहीं सकता

Related Articles

Back to top button