मध्यप्रदेश

नरवाई जलाने के मामले में कटनी जिले के पुलिस थाना स्लीमनाबाद में जिले की 7वीं एफआईआर दर्ज

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- फसल अवशेष नरवाई जलाने की जिले में सातवीं एफआईआर गुरुवार को पुलिस थाना स्लीमनाबाद में दर्ज कराई गई है। इस प्रकार जिले में अब तक 9 लोगों के विरूद्ध जिले के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में नरवाई जलाने पर भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।

आदेश का उल्लंघन

स्लीमनाबाद के ग्राम हरदुआ के कोटवार सुखदेव बसोर ने स्लीमनाबाद पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। कोटवार ने पुलिस थाना में पंचनामा और पटवारी का मौका मुआयना प्रतिवेदन ग्राम हरदुआ स्थित भूमि खसरा नंबर 92/1, 92/2, 92/3, 92/4 रकवा कमशः 1.80, 1.10, 0.05, 0.50 हेक्टेयर भूमि का प्रस्तुत किया। उल्लेखित खसरा नंबर की भूमि के स्वामी विजय मार्बल प्रा.लि.कटनी के डायरेक्टर विजय मित्तल पिता सीआर मित्तल निवासी कटनी है। उल्लेखित खसरा नंबर की भूमि पर हल्का पटवारी के द्वारा मौका जांच उपरांत इस खसरा नंबर के सम्पूर्ण भूमि पर गेहूं की नरवाई में आग लगी पाई गई है।साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा फसल अवशेष नरवाई संबंधी जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया जाना पाया गया।इस पर स्लीमनाबाद पुलिस थाना में विजय मित्तल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button