79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कार्यालय प्रांगण में किया ध्वजारोहण
कलयुग की कलम से राकेश यादव

79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कार्यालय प्रांगण में किया ध्वजारोहण
कलयुग की कलम कटनी –जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे की शान के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।
समारोह के दौरान एसपी श्री विश्वकर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। उन्होंने पुलिस बल से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी ताकत झोंकें।
इस मौके पर पुलिस विभाग में विभिन्न स्थानों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाओं के जरिए समाज और विभाग का नाम रोशन करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया। एसपी श्री विश्वकर्मा ने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे पुलिस परिवार का गौरव है, जो अन्य जवानों को भी प्रेरित करेगा।

ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों के बीच मिष्ठान्न का वितरण किया गया। तिरंगे की शान को नमन करते हुए सभी ने देश की अखंडता और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।जिलेभर में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। शासकीय कार्यालयों, थाना प्रांगणों, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा ध्वजारोहण कर देशभक्ति के गीत गाए गए। जगह-जगह प्रभात फेरियां निकाली गईं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमें उनके बलिदानों को कभी भुलाना नहीं चाहिए। आज का दिन हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और नागरिकगण उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस प्रकार कटनी जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पुलिस विभाग सहित आम नागरिकों के बीच हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया। तिरंगे की शान और देशभक्ति की गूंज ने हर दिल में नया जोश और उत्साह भर दिया।




