मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु उपार्जन केन्द्र एवं स्थल निर्धारित जिले में 7 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।वहीं ढीमरखेड़ा में उपार्जन संस्था प्राथमिक कृषि साख समिति ढीमरखेड़ा एवं उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण पान उमरिया को निर्धारित किया गया है।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु उपार्जन केन्द्र एवं स्थल निर्धारित जिले में 7 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।वहीं ढीमरखेड़ा में उपार्जन संस्था प्राथमिक कृषि साख समिति ढीमरखेड़ा एवं उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण पान उमरिया को निर्धारित किया गया है।
कलयुग की कलम कटनी – विपणन वर्ष 2025-26 में औसत अच्छी गुणवत्ता के ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु जारी नीति के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के ने ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु उपार्जन केन्द्र एवं स्थल निर्धारित कर दिया है।
औसत अच्छी गुणवत्ता के ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य क्रमशः 8 हजार 682 रूपये प्रति. क्विंटल तथा 7 हजार 400 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि उपार्जन अवधि 8 अगस्त तक नियत की गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द की खरीदी शुरू हो चुकी है।
उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। जबकि कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। यदि किसी कारणवश सोमवार से शुक्रवार तक उपज की तौल नहीं होती तो तौल शनिवार को की जाएगी।
कृषकों को अपने उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र पर आधार कार्ड की प्रति, आधार कार्ड खातें से लिंक बैंक खाता नंबर, आई.एफ.सी. कोड एवं शाखा, समग्र सदस्य आई.डी की प्रति (न होने की दशा में पेन कार्ड की प्रति), वनाअधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंटआउट, खसरे/ऋण पुस्तिका (मोबाईल ऐप से पंजीयन कराने वाले किसानों हेतु) दस्तावेज जमा करना होगा, जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जायेगा एवं मिलान होने के उपरांत कृषक तौल पर्ची जारी करने की कार्यवाही की जायेगी। जिन कृषकों द्वारा पंजीयन के समय उक्त दस्तावेज दिये गये है, उनकों पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है।
*बने 7 खरीदी केन्द्र*
कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार मूँग एवं उड़द के उपार्जन हेतु जिले में 7 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। कटनी तहसील में प्राथमिक कृषि साख समिति कैलवाराकला को उपार्जन संस्था बनाया गया है। जबकि उपार्जन स्थल रूचि वेयर हाउस इन्द्रा नगर रीठी रोड को निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार कटनी नगर में उपार्जन संस्था विपणन सहकारी संस्था कटनी को बनाया गया है। जबकि उपार्जन स्थल हिन्द एनर्जी एण्ड कोल बे. इंडिया लिमि. होगी।
इसी प्रकार स्लीमनाबाद तहसील में उपार्जन संस्था प्राथमिक कृषि तेवरी होगी। जबकि भोला राम वेअर हाउस 55 स्लीमनाबाद को उपार्जन स्थल निर्धारित किया गया है।
वहीं ढीमरखेड़ा में उपार्जन संस्था प्राथमिक कृषि साख समिति ढीमरखेड़ा एवं उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण पान उमरिया को निर्धारित किया गया है।जबकि बड़वारा में प्राथमिक कृषि साख समिति विलायतकला को संस्था एवं शिवरजिया वेअर हाउस 123 को उपार्जन संस्था निर्धारित किया गया है।वहीं बहोरीबंद में प्राथमिक कृषि साख समिति बहोरीबंद सरस्वती वेअर हाउस 91 नीमखेड़ा बहोरीबंद बनाया गया है।इसके अलावा विजयराघगढ़ में प्राथमिक कृषि साख समिति जिवारा एवं उपार्जन स्थल आदर्श समृद्धि वेअर हाउस को निर्धारित किया गया है।
 
				 
					
 
					
 
						


