585 किलोग्राम जब्त महुआ लाहन को किया गया नष्ट 104 पाव देशी मदिरा मसाला,15 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त वृत्त कटनी क्रमांक 1 एवं 2 में आबकारी विभाग की दबिश आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम से राकेश यादव

585 किलोग्राम जब्त महुआ लाहन को किया गया नष्ट 104 पाव देशी मदिरा मसाला,15 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त वृत्त कटनी क्रमांक 1 एवं 2 में आबकारी विभाग की दबिश आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम कटनी – जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाए जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा दिए गए निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही का सिलसिला सतत् जारी है। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि निर्देशों के अनुपालन में आबकारी वृत्त क्रमांक 1 के अंतर्गत झर्रा टिकुरिया, बसोर मोहल्ला एवं वृत्त कटनी क्रमांक 2 अंतर्गत गांधी गंज, खिरहनी फाटक, खिरहनी गांव एवं मछरियाडेरा में दबिश दी गई।
दबिश की कार्यवाही में 104 पाव देशी मदिरा मसाला, 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं प्लास्टिक के गुम्मों में लगभग 585 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया ।कार्यवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 71 हज़ार 774 रुपए है । आबकारी की टीम द्वारा कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके के मार्गदर्शन में लगातार सभी वृत्त प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों द्वारा सघन जांच की जा रही है और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेंगी।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके, आबकारी वृत कटनी क्रमांक 1 प्रभारी,आबकारी उप निरीक्षक केशव उइके , वृत्त क्रमांक 2 प्रभारी , आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, आबकारी उपनिरीक्षक आंचल प्रजापति सहित अन्य आबकारी स्टाफ का योगदान रहा ।




