कटनी में महिलाओं की उड़ान—रोजगार मेले में 37 प्रतिभागी हुईं चयनित डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे,
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी में महिलाओं की उड़ान—रोजगार मेले में 37 प्रतिभागी हुईं चयनित डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे,
कलयुग की कलम कटनी – महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित रोजगार मेला प्रतिभा और संभावनाओं का सशक्त मंच बनकर उभरा। इस मेले में कुल 60 महिला आवेदिकाओं ने भाग लिया, जिनमें से 37 महिलाओं का चयन प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में हुआ। चयनित महिलाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरों पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलकती रही।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने बेंगलुरु और तमिलनाडु की प्रमुख निजी कंपनी के लिए चयनित महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएँ दीं। इस रोजगार मेले का आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया था। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थायी रोज़गार उपलब्ध कराना रहा।
जिला रोजगार अधिकारी डी.के. पासी ने बताया कि मेले में टाटा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (कृष्णागिरी, तमिलनाडु) द्वारा प्रत्यक्ष साक्षात्कार आयोजित किए गए। कंपनी ने विभिन्न तकनीकी पदों—टेक्नीकल ऑपरेटर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, मोबाइल असेंबलर एवं असेंबली ऑपरेटर हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। युवतियों ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि अपनी योग्यता व कौशल के दम पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्योग विभाग की महाप्रबंधक ज्योति सिंह चौहान और डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा द्वारा भी सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। अधिकारियों ने कहा कि यह मेला महिलाओं के सशक्तिकरण का एक मजबूत कदम है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से और अधिक युवतियाँ आगे आएँगी तथा उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएँगी।
रोजगार मेला केवल चयन प्रक्रिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें भाग लेने वाली महिलाओं को नौकरी, सुरक्षा, आवास एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई। चयनित उम्मीदवारों ने इस पहल के लिए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह रोजगार उनके जीवन में नई दिशा देने वाला साबित होगा।




