जनसुनवाई में 206 शिकायतें सुनीं, कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनसुनवाई में 206 शिकायतें सुनीं, कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष तिवारी ने 206 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, संयुक्त कलेक्टर जितेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा एवं विंकी सिंहमारे उइके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शिकायतें और त्वरित समाधान समग्र आईडी तत्काल बनी
ग्राम पंचायत देवरी हटाई के राजेश गुप्ता ने बताया कि तकनीकी कारणों से उनकी समग्र आईडी नहीं बन पा रही थी। कलेक्टर ने जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह को निर्देश दिए और जनसुनवाई के दौरान ही राजेश गुप्ता की समग्र आईडी बन गई।
अवैध शराब बिक्री रोकने के निर्देश
ग्राम टिकरवारा निवासी सुशील पटेल ने गाँव में अवैध शराब विक्रय की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता राशि
ग्राम कुम्हरवारा निवासी सुग्रीव चौधरी ने पत्नी की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। कलेक्टर ने जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए।
भूमि का पट्टा
कटनी के इंदिरा नगर निवासी विजय कुमार अहिरवार ने भूमि के पट्टे की मांग की। कलेक्टर ने नजूल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
टीसी दिलाने की कार्यवाही
ग्राम हीरापुर कौड़िया निवासी अनिकेत बड़गैया ने के.डी.सी. महाविद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने शासकीय तिलक कॉलेज के प्राचार्य को मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए।




