मध्यप्रदेश

कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत जुआ खेलते 15 जुआरी दफ्तर से गिरफ्तार, ग्वालियर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

नहीं चली किसी की सिफारिश, देर रात तक आए फोन

mansingh kushwah arrest in gambling

हाइवे पर पुल के नीचे बने जे.के डेवलपर्स के दफ्तर में बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया है। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम उस समय हैरान रह गई, जब भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी 15 जुआरियों के साथ दफ्तर में जुआ खेलते पकड़ाए। मामले की कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम का कहना है कि जुआ फड़ लगवाने वाला सरगना बड़े शातिराना ढंग से पुलिस से बचते हुए जुआ चला रहा था। वो हर रोज अपना ठिकाना बदलकर जुआ कराता था। वो अलग अलग थाना क्षेत्रों में जुआ कराया करता था। यही कारण है कि दूसरे थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी।

चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने की कार्रवाई

mansingh kushwah arrest in gambling

बिजौली और मुरार थाने की बार्डर पर हाइवे पुल के नीचे जे.के डेवलपर के आफिस में जुआ खेले जाने की सूचना आइपीएस अनु बेनीवाल को मिली थी। जानकारी लगते ही वो तत्काल बिजौली थाना पुलिस की एक टीम लेकर मौके पर पहुंचीं। अचानक पुलिस को सामने देख जुआरियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने चारों ओर से ऑफिस को घेरकर कार्रवाई की, ताकि अंदर जुआ खेलने वाले कहीं भाग न सकें। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह समेत 15 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

पकड़े जाने वालों में ठेकेदार और कारोबारी भीmansingh kushwah arrest in gambling

पुलिस ने इस कार्रवाई में भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के साथ साथ शिव सिंह, राजेश कुशवाह, राहुल शखवार, विश्वनाथ, ऊदल सिंह, उमेश कुशवाह, राजीव, विनोद, देवेंद्र, दिलीप, कोमल, रवि कुमार को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 लाख 59 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही 5 चार पहिया और 15 दो पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। खास बात ये है कि जुआ खेलते पकड़े जाने वालों में कांग्रेस नेता के साथ साथ क्षेत्र के ठेकेदार और कुछ बड़े कारोबारी भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button