उमरिया पान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित पहुंचाया घर
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित पहुंचाया घर
कलयुग की कलम उमरिया पान-श्री मान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीम बनाकर अपहृत नाबालिक बालिका की पतासाजी कर सुरक्षित घर पहुंचाया ज्ञात हो कि उमरिया पान थाना में गत 23 जनवरी 2025 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2)BNS प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अपहृत नाबालिक बालिका की तलाश कर 5 फरवरी को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कार्यवाही में विशेष भूमिका इनकी रही
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका में थाना प्रभारी उप नि. दिनेश तिवारी. कार्य सउनि. गोपाल सिंह प्र आर.503 अजय सिंह.आर. 645 योगेश पटेल की विशेष भूमिका रही।




