मध्यप्रदेश
कटनी जिले के उमरियापान में निकाली गई 108 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
उमरियापान- कटनी जिले के उमरियापान में नवरात्र के पंचमी पर विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मचखंड़ा मोहल्ला में स्थित बड़ी माई मंदिर से बैंडबाजों के साथ 108 मीटर की विशाल चुनरी के साथ मां भवानी की झांकी के साथ निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में माताओं, बहनों सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखीं गई।
ययात्रा नगर के कटरा-बाजार, चंडीमाता, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक होते हुए प्राचीन मंदिर बड़े देवाले पहुंची। जहां पर बड़ी माई की विधिवत पूजन अर्चना करने के बाद लाल रंग की 108 मीटर की विशाल चुनरी अर्पित की गई। वही दूसरी चुनरी आसाराम आड़त के पास स्थित चंडीमाता मंदिर परिसर में विराजित माँ महाकाली को अर्पित की गई। चुनरी यात्रा में प्रमोद असाटी, अतुल असाटी, विजय दुबे, शैलेन्द्र पौराणिक, अम्मू असाटी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।






