Blogमध्यप्रदेश

एमपी के गुना में बोरवेल से रेस्क्यू किए गए 10 साल के बच्चे की अस्पताल में मौत, CMHO ने की मौत की पुष्टि

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ तहसील से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पीपल्या गांव में एक 10 साल के सुमित मीना खेत पर बने और खुले पड़े बोरवेल में गिर था, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकालकर गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। अभी अभी जानकारी सामने आई है कि, अस्पताल के आईसीयू में बच्चे ने दम तोड़ दिया है। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिवर ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी है।

करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बच्चे का रेस्क्यू कर बाहर निकाला था। बच्चे को 108 एंबुलेंस की मदद से गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे तत्काल ही आईसीयू में लिया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया है।

CMHO ने की मौत की पुष्टि

बता दें कि, 10 वर्षीय मासूम सुमित का रेस्क्यू करने भोपाल से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। बच्चे को रविवार की सुबह 9.40 पर बोरवेल से रेस्क्यू कर निकाला गया। रेस्क्यू दल ने तत्काल ही बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर 108 एंबुलेंस के जरिए गुना जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया था।
आपको बता दें कि, राघौगढ़ तहसील में 16 किलोमीटर दूर जंजाली के पास स्थित पीपल्या गांव के रहने वाले 10 वर्षीय मासूम सुमित मीणा पुत्र दशरथ मीणा शनिवार शाम करीब 4 बजे गांव में ही था। वह अपने खेत में पतंग उड़ा रहा था। संभवत इसी दौरान वो हादसे का शिकार हुआ था। खेत में एक साल पहले खोदे गए 40 फीट गहरे गड्ढे में 25 फीट गहराई में बच्चा फंस गया था। फिलहाल, बच्चे की मौत की पुष्टि होने के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में मातम पसर गया है। हर कोई सुमित की मौत की खबर सुनकर दुखी है।

Related Articles

Back to top button