प्रयागराज नगर निगम सभी जोनल अधिकारी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 21 का शुभारंभ जगराम चौराहे से सफाई कर्मियो द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर सुरूवात कर आसपास के सभी दूकानदारो के पास जाकर मिठाई की दूकान रैस्टोरेंट होटल के लोगों से कहा गया अपने अपने दूकानो के सामने दो डस्टबिन रखे एक मे सूखा कुडा एक मे गिला कुडा डाले और ग्राहकों से कहे खाने के बाद पत्तल कटोरी को डस्टबिन में डाले आप उन्हें जागरूक करे पालिथिन का इस्तेमाल न करे न दूसरे को करने दे वही नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी अपने अनोखे अन्दाज़ मे स्वच्छता परिधान पहनकर लोगो को घूम घूम कर जागरूक करतें रहे और प्रचार प्रसार वाहन से माईक द्वारा भी जागरूक करते रहे
उपस्थितलोगों मे जोनल अधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ जिसमें जितेन्द्र गांधी रंजन श्रीवास्तव दया सागर डी पी सिंह के अलावा ईस्पेकटर सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।