प्रयागराज
टॉवर पर 6 घंटे चढ़ा युवक @ रिपोर्टर सुभाष चंद्र पटेल प्रयागराज
कलयुग कीकलम न्यूज वेबसाइट प्रयाराज

प्रयागराज बैरहना में नए पुल के पास स्थित 32000 केवी लाइन के विद्युत टावर पर चढ़ा युवक ने पुलिस को दिनभर छक आया करीब 6 घंटे बाद उसे नीचे उतारा जा सके और तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली और कोंराव निवासी सौरभ तिवारी 11:00 बजे के करीब नए पुल के पास 40 फीट ऊंची विद्युत टावर पर चढ़ गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उतारने को कहां लेकिन वह राजी नहीं हुआ इसके बाद घंटों मान मनौव्वल चलती रही लेकिन वह नहीं माना शाम 5:30 बजे के करीब अंधेरा होने पर वह नीचे उतरा पुलिस के पूछने पर बताया कि वह गुजरात में रहकर चौकीदार का काम करता था जनवरी में ही वह घर वापस आया आरोप है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और भाई उससे मारपीट करता है टावर पर चढ़ने की वजह पूछने पर बताया कि पीएम आकर उसकी समस्या सुने इसलिए उसने ऐसा किया
तीन डी वी जनों के 11 उप केंद्रों से 8 घंटे बिजली आपूर्ति ठप
32000 केवी क्षमता वाली ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर युवक के झड़ने की वजह से मंगलवार को शहर के तीन डिवीजनों के 11 उप केंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप रही इससे शहर के बड़े हिस्से में करीब 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी कोरांव निवासी सौरभ तिवारी के बैरहना स्थित टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद 220 केवी क्षमता वाले रीवा रोड सब स्टेशन से मेन सप्लाई काट दी गई इससे रीवा रोड मिंटो पार्क की आपूर्ति ठप हो गई रामबाग डिवीजन के कीट गंज फोर्ट रोड बैरहना यमुना बैंक गऊघाट समेत आठ उप केंद्र बंद रही।