मध्यप्रदेश
तहसील ढीमरखेड़ा थाना उमरिया पान के अंतर्गत का मामला सड़क दुर्घटना में हुई दो युवकों की मौत,तीन छात्र सहित एक युवक घायल
कलयुग की कलम

तहसील ढीमरखेड़ा थाना उमरिया पान के अंतर्गत का मामला
सड़क दुर्घटना में हुई दो युवकों की मौत,तीन छात्र सहित एक युवक घायल
उमरियापानथाना क्षेत्र के बनेहरी की घटना,पुलिस कर रही मामले की जांच
कलयुग की कलम
ढीमरखेड़ा:- उमरियापान थाना क्षेत्र के बनेहरी गांव में सोमवार दोपहर को बाइक चालक युवक के हाथों मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई है। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है।एक छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि तीन छात्र सहित एक युवक घायल है।
थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि सनकुई निवासी हर्ष पिता रवि पांडेय(18) उमरियापान से परीक्षा देकर अपने भाई लोकेश पाण्डेय (16) और दोस्त दिलीप श्रीवास(18 )के साथ न्यू पल्सर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे । चालक युवक के हाथों मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई।जिससे साइकिल से परीक्षा देकर जा रहे बनेहरी के तीन छात्र अभिषेक चौधरी (15), कन्हैया भूमिया (15) और सचिन चौधरी (15)भी उसकी चपेट में आ गए। बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोट पहुँची है।मौके पर दिलीप की मौके मौत हो गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हर्ष और लोकेश को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है।जहा उपचार के दौरान छात्र हर्ष पांडेय ने भी दम तोड़ दिया है।जबकि बनेहरी के तीनों छात्रों का उमरियापान अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस, दिलीप श्रीवास हर्ष पांडे दोनों का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस प्रशासन ने उनकी लाश उनकी परिजनों के हवाले कर दिया एवं पुलिस प्रशासन प्रकरण दर्ज कर मामले कि जांच कर रही हैं।
कलयुग की कलम न्यूज़ रिपोर्टर की खास रिपोर्ट..