कोरिया मनेन्द्रगढ़ शहर में मिलावटी दूध का कारोबार चल रहा है। शहर के 50 फीसदी से ज्यादा घरों में मिलावटी और अमानक दूध पहुंचाया जा रहा है। कहीं एसेंस और पाउडर से तैयार करके दूध सप्लाई किया जा रहा है तो कहीं पर मिलावट का खेल चल रहा है। इन सबके बीच अफसर भी मौन बनकर बैठे रहे। आश्चर्य की बात तो यह है कि यदा-कदा कभी दूध के सैंपल लिए भी जाते हैं तो इन सेंपलों में विभाग को एक भी अमानक और मिलावटी दूध नहीं मिलता है। सरकार की सख्ती के बाद भी अफसर मौन साधे हुए हैं। शहर में मिलावटी दूध का कारोबार इतना ज्यादा हावी है, कि लोगों के लिए असली और नकली दूध में पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। डेयरी संचालकों की मानें तो हर दिन सिर्फ शहर में हजारो लीटर दूध की खपत है। इसमें लगभग 60 प्रतिशत से अधिक दूध ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचता है। वहीं शेष दूध अन्य दुग्ध संयंत्रो से पहुंचता है। जिसे डेयरी संचालको द्वारा मिलावट करते हुए आसानी से महंगे दामों में घरों तक पहुंचा दिया जाता है।
एसेंस से बन रहा दूध, इस तरह करते हैं मिलावट
दूध व्यापारियों द्वारा अधिक मुनाफा के चक्कर में बाजार में बिकने वाले दूध में एसेंस के केमिकल का उपयोग किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा कम पैसे की लागत से अधिक मुनाफा के चक्कर से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 50 ग्राम एसेंस के पाउडर में मूंगफली और आरारोट का पाउडर मिलाकर दूध बनाया जा रहा है। सिंथेटिक दूध बनाने के लिए 100 ग्राम मूंगफली पाउडर और दोगुना अरारोट पाउडर सहित एसेंस के 50 ग्राम को मिलाकर लगभग 15 मिनट तक आग में पकाने के बाद दूध में मिला दिया जाता है। सूत्रों की मानें तो एक किलो दूध पाउडर से लगभग 15 लीटर दूध निर्मित किया जाता है। जिसे डेयरी और दुग्ध व्यापारियों द्वारा शहरभर में बेचा जा रहा है।
लायनेस डिस्ट्रिक्ट 3233 C तृतीय कैबिनेट शिल्प संस्कारों का आयोजन भिलाई में अग्रसेन भवन खुर्सीपार में संपन्न हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन कार्यसमिति की बैठक एवं सुरमई संध्या तथा द्वितीय दिवस चिन्हारी के नाम से हुआ
2 weeks ago
रायपुर:-प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पूनम पांडे की पहल पर कालोनी की दयनीय स्थिति देखने पहुंचे जोन कमिश्नर,
2 weeks ago
रायपुर:-केंद्र की भाजपा सरकार को जगाने क़ाँग्रेस ने घंटी थाली शंख बजाकर प्रदर्शन किया,
2 weeks ago
कॉर्पोरेट प्रायोजित कमेटी का गठन करके सुप्रीम कोर्ट ने गंवाई अपनी साख, आंदोलन तेज करने 13-14 को मनाएंगे संकल्प दिवस — कहा किसान सभा ने
2 weeks ago
खड़गनवा में 13 जनवरी और 22 जनवरी को जिलामुख्यालय में होगा प्रदर्शन
2 weeks ago
रायपुर:-सांसद व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोंदेवी नेताम का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन,
2 weeks ago
विश्व हिन्दी दिवस – 10 जनवरी 2021
3 weeks ago
कोरिया मनेंद्रगढ़ नगरपालिका मेन्द्रगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के आईईसी गतिविधियों के तहत वन-सीजी आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।
3 weeks ago
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला समिति कोरबा, छत्तीसगढ़
3 weeks ago
अंकुर जैन बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कोरिया जिलाध्यक्ष, लगा बधाई देने वालों का तांता