प्रयागराज
सपा संरक्षक मुलायम सिंह के 82 वें जन्म दिवस पर शहर में हुए विविध कार्यक्रम @ रिपोर्टर सुभाष चंद्र पटेल प्रयागराज नैनी
कलयुग की कलम न्यूज वेबसाइट प्रयाराज

चौक महानगर कार्यालय पर केक काटने के साथ संगोष्ठी में मुलायम सिंह के उत्तम स्वास्थ के साथ उनके कार्यों पर की गई चर्चा
कलयुग की कलम
मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी की ओर से सुलेम सराँय में रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
शहर पश्चिमी के अकबरपुर चौराहे पर युवा नेता मयंक यादव जॉन्टी व चिल्ला के प्रधान विक्रम पटेल की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर में 982 लोगों ने कराया नेत्र परीक्षण मुफ्त दवा के साथ मोतियाबिन्द के मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए रही बसों की वयवस्था
समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय चौक में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व बड़ी संख्या में उपस्थित सपाईयों ने केक काट कर मुलायम सिंह यादव के दिर्घायु की कामना की।नगर कार्यालय पर संगोष्ठी में इफ्तेखार हुसैन पूर्व विधायक हाजी अहमद,रिचा सिंह,महबूब उसमानी ने मुलायम सिंह यादव के कृतित्व एवं वय्कतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सभी समाज और जाति के लोगों के लिए किए गए कार्यों को गिनाया।चौक कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में लोगों को मिष्ठान भी वित्रित किया गया।नगर कार्यालय में हुए कार्यक्तम में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह,इसरार अन्जुम,विक्रम पटेल,मो०ग़ौस,वज़ीर खान,महबूब उसमानी,सै०मो०अस्करी,आकिब जावेद,गिरजा शंकर यादव,मोइन हबीबी,ओ पी यादव,लछमन यादव,जिज्ञान्शू यादव,आशीष यादव लल्ला,मंजू यादव,मो०अज़हर,मशहद अली खाँ,काशान सिद्दीकी,पिन्टू यादव,अरशद हुसैन,भोला पाल,रुपनाथ यादव,रॉबिन लोहिया,श्यामू यादव,राजेश यादव,राधेश्याम जायसवाल,मो०ज़ैद,बलवन्त यादव,शानू हाशमी,आसिफ अन्सारी,शहबाज़ कुरैशी,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,हरीशचन्द्र श्रीवास्तव,मो०खालिद,सुजीत कुमार यादव,घनश्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।वहीं शहर दक्षिणी,पश्चिमी व उत्तरी विधान सभा के अलग वार्डों में भी मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्म दिन पर अनेक कार्यक्रम हुए।अस्पताल में मरीज़ो को फल वित्रण के साथ ज़रुरतमन्दों को भोजन भी परोसा गया।
मुलायम सिंह के जन्म दिन पर शहर पश्चिम के सुलेम सराँय मे लगा रक्तदान शिविर
मुलायमसिंह यादव के 82 वें जन्म दिवस पर यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी के ओर रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दान महादान का हिस्सा बने।शिविर में ही केक भी काटा गया और नेता जी के दिर्घायु की कामना की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,शहर पश्चिमी की प्रत्याशी रही रिचा सिंह,नगर महासचिव रविन्द्र यादव,मंजू यादव,विक्रम पटेल,ओ पी यादव,आशीष यादव,पिन्टू यादव,सै०मो०अस्करी आदि ने कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों की सराहना की ।
सपा संरक्षक के जन्म दिन पर 982 लोगों की हुई निशुल्क जाँच
शहर पश्चिमी विधान सभा के अकबरपूर चौराहे पर युवा नेता मयंक यादव जॉन्टी व चिल्ला प्रधान विक्रम पटेल ने ग्रामीण महिलाओं ,पुरुषों के साथ मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्मदिन पर लगाए गए विशाल निशुल्क परीक्षण शिविर में लगभग 982 लोगों के नेत्र का परीक्षण करने के साथ मुफ्त दवाई और मोतियाबिन्द के मरीज़ों का निशुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था कराई।जाँच शिविर से पहले मुलायम सिंह यादव के चित्र के सामने विशाल केक काटा गया और उनके उत्तम स्वास्थ के साथ दिर्घायु की प्रार्थना की गई।कार्यक्रम मे शहर पश्चिमी विधान सभा उपाध्यक्ष फैज़ी इशरत का सहयोग रहा।