भोपाल “राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव तीन चरणों में क्रमश: 20, 22 व 24 जनवरी को होंगे। मतदान *प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव तीन चरणों में क्रमश: 20, 22 व 24 जनवरी को होंगे। मतदान प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
उसके बाद मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना की जाएगी।
संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर मतगणना का काम नहीं किया जाएगा।
इन मतों की गणना खण्ड मुख्यालयों पर क्रमश: 28 जनवरी, 30 जनवरी व 1 फरवरी को होगी।
सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच व जनपद सदस्य के लिये 3 व 5 फरवरी को तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए 6 फरवरी को होगा।
पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो 25 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। निर्वाचन आयोग का कहना है, कि मतगणना का आचार संहिता से मतलब नहीं रहेगा और आयोग की मंशा है, कि निर्वाचन प्रक्रिया के कारण गांव के रोजगारोन्मूलक कार्य प्रभावित न हों।
राय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ए.वी. सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस चुनाव में 50 जिला पंचायतों के 843 व 313 जनपद पंचायतों के 6816 जनपद सदस्यों का निर्वाचन होना है। प्रदेश में कुल पंचायतों की संख्या 23040 है जिनमें से 22 हजार 795 पंचायतों में चुनाव होंगे। प्रदेश के कुल 2 करोड़ 87 लाख मतदाताओं के लिए 62,007 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से कुल 26,874 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं।
श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत 26 दिसम्बर को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन* के साथ होगी।
नामांकन पत्र भरने की शुरुआत भी इसी दिन से होगी, जो 2 जनवरी तक* जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 4 जनवरी को होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि। 6 जनवरी है।
श्री सिंह ने बताया कि चुनाव दलीय आधार पर नहीं किए जाएंगे। साथ ही *मतदान में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग भी नहीं होगा*।
उन्होंने बताया कि 2004 के चुनाव में 76.61 प्रतिशत मतदान रहा था। उस चुनाव में 282 मतदान केन्द्रो पर पुनर्मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में 5 जिला पंचायत सदस्यों, 133 जनपद सदस्यों, 814 सरपंचों व 2,06,557 पंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ था। पिछले चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 37.36 प्रतिशत था, जो इस बार बढ़कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
शिक्षकों की नहीं होगी डयूटी:
पंचायत चुनाव में शिक्षकों की डयूटी नहीं लगाई जाएगी। यह निर्देश राय निर्वाचन आयोग ने दिए हैं। मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री सिंह ने कहना है कि प्रदेश में कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में शिक्षकों की डयूटी लगाई भी जाती है, तो बहुत आवश्यक होने पर ही लगाई जाएगी।
चुनाव के दौरान रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत कार्यों पर कोई रोक नहीं होगी ।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ग्रुप से प्राप्त सूचना….
मुझे अपने देश के मीडिया पर अब तरस आने लगा है. मैं ये नहीं समझ पा रहा हूँ कि मीडिया वाले मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं या मखौल उड़ा रहे हैं. बच्चा बच्चा जानता है कि रूस यूक्रेन की लड़ाई में वही हो रहा है जो रूस चाहता है. मोदी के कहने पर ना तो युद्ध शुरू हुआ है और ना ही रुकेगा. युद्ध से संबंधित मोदी की किसी भी सलाह को रूस कोई तवज्जो भी नहीं देगा ये भी मोदी के साथ साथ सब जानते हैं.
November 28, 2021
KKK न्यूज इदौर– एडीजी के साथ दो डीआईजी और नौ एसपी संभालेंगे इंदौर की कमान कुछ ही दिनों में बदल जाएगा पुलिस सिस्टम डीआइजी के स्थान पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) होंगे। उनके साथ दो ज्वाइंट कमिश्नर यानि डीआइजी और नौ डीसीपी यानि एसपी शहर की कमान संभालेंगे
November 13, 2021
अच्छे और बुरे स्पर्श को इस तरह पहचाने, रहें सावधान -पायल
October 24, 2021
(no title)
October 24, 2021
जीतू भाई के मायहोम की बात करें
October 24, 2021
👍कभी मध्यप्रदेश का सूचना विभाग पत्रकारों की कलम का गवाह था, अब ग्रस्त हैं विचारधारा की दीमक से . . .
October 2, 2021
👍खबर से तिलमिलाए माफियाओं ने सर्च स्टोरी के संपादक व समूह संपादक को दी धमकी 👍पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ओपी तीसरे
September 25, 2021
👍उपयंत्रियों ने कार्यपालन यंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा इनके अधीनस्थ नहीं करेंगे कोई काम
September 24, 2021
👍’हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो’ अभियान से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे नारायण
September 23, 2021
👍मानव तस्करी के 3 आरोपी गिरफ्तार : ढीमरखेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही