मध्यप्रदेश

खेत सफाई के दौरान जेसीबी गिरी कुए में

स्लीमनाबाद से संदीप मौर्य की रिपोर्ट

उमा शंकर उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी तेवरी अभी भी जे सी बी सहित कुए के अंदर , घटना को लगभग 2:30 घंटे बीत चुके है घटना लगभग शाम 5:40 की है।

कलयुग की कलम

कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम तेवरी में आज शाम एक जेसीबी खेत मे बने कुएं में जा गिरी। खबर के बाद हड़कंप मच गया। जेसीबी ऑपरेटर को बेहद मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया जबकि जेसीबी को निकालने के प्रयास जारी हैं।

जेसीबी आपरेटर को कुएं से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी भी दो लोग जेसीबी के साथ कुए के अंदर हैं।

मौके पर स्लीमनाबाद थाने से पुलिस बल पहुंच गया है। बताया गया कि खेत की सफाई के दौरान यह बड़ा हादसा हुुआ, मौके पर क्रेन पहुंची है।

पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी और जमीन के अंदर दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है

मौके पर बहोरीबंद एस डी एम रोहित सिसोनिया, नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा,एस डी ओ पी पी के सारस्वत, थाना प्रभारी अजय सिंह, के भारी पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में रेस्क्यू अभी भी जारी

Related Articles

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Close