उमा शंकर उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी तेवरी अभी भी जे सी बी सहित कुए के अंदर , घटना को लगभग 2:30 घंटे बीत चुके है घटना लगभग शाम 5:40 की है।
कलयुग की कलम
कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम तेवरी में आज शाम एक जेसीबी खेत मे बने कुएं में जा गिरी। खबर के बाद हड़कंप मच गया। जेसीबी ऑपरेटर को बेहद मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया जबकि जेसीबी को निकालने के प्रयास जारी हैं।
जेसीबी आपरेटर को कुएं से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी भी दो लोग जेसीबी के साथ कुए के अंदर हैं।
मौके पर स्लीमनाबाद थाने से पुलिस बल पहुंच गया है। बताया गया कि खेत की सफाई के दौरान यह बड़ा हादसा हुुआ, मौके पर क्रेन पहुंची है।
पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी और जमीन के अंदर दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है
मौके पर बहोरीबंद एस डी एम रोहित सिसोनिया, नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा,एस डी ओ पी पी के सारस्वत, थाना प्रभारी अजय सिंह, के भारी पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में रेस्क्यू अभी भी जारी
मुझे अपने देश के मीडिया पर अब तरस आने लगा है. मैं ये नहीं समझ पा रहा हूँ कि मीडिया वाले मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं या मखौल उड़ा रहे हैं. बच्चा बच्चा जानता है कि रूस यूक्रेन की लड़ाई में वही हो रहा है जो रूस चाहता है. मोदी के कहने पर ना तो युद्ध शुरू हुआ है और ना ही रुकेगा. युद्ध से संबंधित मोदी की किसी भी सलाह को रूस कोई तवज्जो भी नहीं देगा ये भी मोदी के साथ साथ सब जानते हैं.
November 28, 2021
KKK न्यूज इदौर– एडीजी के साथ दो डीआईजी और नौ एसपी संभालेंगे इंदौर की कमान कुछ ही दिनों में बदल जाएगा पुलिस सिस्टम डीआइजी के स्थान पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) होंगे। उनके साथ दो ज्वाइंट कमिश्नर यानि डीआइजी और नौ डीसीपी यानि एसपी शहर की कमान संभालेंगे
November 13, 2021
अच्छे और बुरे स्पर्श को इस तरह पहचाने, रहें सावधान -पायल
October 24, 2021
(no title)
October 24, 2021
जीतू भाई के मायहोम की बात करें
October 24, 2021
👍कभी मध्यप्रदेश का सूचना विभाग पत्रकारों की कलम का गवाह था, अब ग्रस्त हैं विचारधारा की दीमक से . . .
October 2, 2021
👍खबर से तिलमिलाए माफियाओं ने सर्च स्टोरी के संपादक व समूह संपादक को दी धमकी 👍पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ओपी तीसरे
September 25, 2021
👍उपयंत्रियों ने कार्यपालन यंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा इनके अधीनस्थ नहीं करेंगे कोई काम
September 24, 2021
👍’हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो’ अभियान से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे नारायण
September 23, 2021
👍मानव तस्करी के 3 आरोपी गिरफ्तार : ढीमरखेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही