न्याय ना मिलने के कारण आत्मदाह की दी चेतावनी एसपी कलेक्टर को लिखित जानकारी देकर बताई पीड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरेली रामपुर निवासी शिवभक्त गर्ग ने एसपी कलेक्टर को एसडीएम को लिखित शिकायत देकर न्याय ना मिलने के कारण आत्मदाह की चेतावनी दी पीड़ित ने बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक रंजीत पटेल अनावश्यक तरीके से मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहा है बीते दिनों मकान निर्माण को लेकर युवक के द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और निर्माण कार्य को रोक दिया गया निर्माणाधीन स्थल पर पूर्व से मेरी छोटी सी दुकान थी जिस दुकान के सहारे मेरे परिवार का पालन पोषण हो रहा था निर्माण ना होने के कारण दुकान भी नहीं बन पा रही और युवक के द्वारा विवाद करने पर मानसिक व आर्थिक रूप से भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एसपी कलेक्टर और एसडीएम को लिखित शिकायत देकर मामले में न्याय करवा कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है उचित न्याय ना मिलने पर निर्माण स्थल पर ही आत्मदाह करने को लेकर पूर्व में ही अधिकारियों को लिखित जानकारी दे दी गई वहीं युवक के मामले में ग्राम वासियों ने बताया कि आए दिन युवक किसी ना किसी शासकीय भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहा है युवक के द्वारा गांव में ही अस्थि रोग विशेषज्ञ की डिग्री बता कर दवाखाना खोलकर एक्सरे प्लास्टर और लोगों का इलाज भी कर रहा है जिस संबंध में पूर्व में भी अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन राजनीति संरक्षण और अधिकारियों के द्वारा सांठगांठ के चलते दोषी युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही इस संबंध में एसआई हरदयाल सिंह उद्दे ने बताया कि रविवार को पीड़ित पक्ष को थाने में बुलवाकर बयान लिए गए है राजश्व से सम्बंधित मामला होने के कारण तहसीलदार को जानकारी दी गयी पुलिस के द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की जा रही है
मुझे अपने देश के मीडिया पर अब तरस आने लगा है. मैं ये नहीं समझ पा रहा हूँ कि मीडिया वाले मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं या मखौल उड़ा रहे हैं. बच्चा बच्चा जानता है कि रूस यूक्रेन की लड़ाई में वही हो रहा है जो रूस चाहता है. मोदी के कहने पर ना तो युद्ध शुरू हुआ है और ना ही रुकेगा. युद्ध से संबंधित मोदी की किसी भी सलाह को रूस कोई तवज्जो भी नहीं देगा ये भी मोदी के साथ साथ सब जानते हैं.
November 28, 2021
KKK न्यूज इदौर– एडीजी के साथ दो डीआईजी और नौ एसपी संभालेंगे इंदौर की कमान कुछ ही दिनों में बदल जाएगा पुलिस सिस्टम डीआइजी के स्थान पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) होंगे। उनके साथ दो ज्वाइंट कमिश्नर यानि डीआइजी और नौ डीसीपी यानि एसपी शहर की कमान संभालेंगे
November 13, 2021
अच्छे और बुरे स्पर्श को इस तरह पहचाने, रहें सावधान -पायल
October 24, 2021
(no title)
October 24, 2021
जीतू भाई के मायहोम की बात करें
October 24, 2021
👍कभी मध्यप्रदेश का सूचना विभाग पत्रकारों की कलम का गवाह था, अब ग्रस्त हैं विचारधारा की दीमक से . . .
October 2, 2021
👍खबर से तिलमिलाए माफियाओं ने सर्च स्टोरी के संपादक व समूह संपादक को दी धमकी 👍पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ओपी तीसरे
September 25, 2021
👍उपयंत्रियों ने कार्यपालन यंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा इनके अधीनस्थ नहीं करेंगे कोई काम
September 24, 2021
👍’हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो’ अभियान से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे नारायण
September 23, 2021
👍मानव तस्करी के 3 आरोपी गिरफ्तार : ढीमरखेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही