न्याय ना मिलने के कारण आत्मदाह की दी चेतावनी एसपी कलेक्टर को लिखित जानकारी देकर बताई पीड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरेली रामपुर निवासी शिवभक्त गर्ग ने एसपी कलेक्टर को एसडीएम को लिखित शिकायत देकर न्याय ना मिलने के कारण आत्मदाह की चेतावनी दी पीड़ित ने बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक रंजीत पटेल अनावश्यक तरीके से मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहा है बीते दिनों मकान निर्माण को लेकर युवक के द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और निर्माण कार्य को रोक दिया गया निर्माणाधीन स्थल पर पूर्व से मेरी छोटी सी दुकान थी जिस दुकान के सहारे मेरे परिवार का पालन पोषण हो रहा था निर्माण ना होने के कारण दुकान भी नहीं बन पा रही और युवक के द्वारा विवाद करने पर मानसिक व आर्थिक रूप से भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एसपी कलेक्टर और एसडीएम को लिखित शिकायत देकर मामले में न्याय करवा कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है उचित न्याय ना मिलने पर निर्माण स्थल पर ही आत्मदाह करने को लेकर पूर्व में ही अधिकारियों को लिखित जानकारी दे दी गई वहीं युवक के मामले में ग्राम वासियों ने बताया कि आए दिन युवक किसी ना किसी शासकीय भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहा है युवक के द्वारा गांव में ही अस्थि रोग विशेषज्ञ की डिग्री बता कर दवाखाना खोलकर एक्सरे प्लास्टर और लोगों का इलाज भी कर रहा है जिस संबंध में पूर्व में भी अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन राजनीति संरक्षण और अधिकारियों के द्वारा सांठगांठ के चलते दोषी युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही इस संबंध में एसआई हरदयाल सिंह उद्दे ने बताया कि रविवार को पीड़ित पक्ष को थाने में बुलवाकर बयान लिए गए है राजश्व से सम्बंधित मामला होने के कारण तहसीलदार को जानकारी दी गयी पुलिस के द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की जा रही है
चंदे के धंधे पर निकलने वाले कठमुल्लों द्वारा “जय श्रीराम” का नारा ठीक ऐसे ही लगाया जा रहा है जैसे डाका ड़ालने जाते वक़्त डाकू “जय भवानी” की उद्घोषणा किया करते थे
7 hours ago
शासन, प्रशासन के सहयोग से 18 श्रमिकों को सकुशल कर्नाटक से कटनी वापस लाया गया”कलयुग की कलम” रिपोर्टर सोनू त्रिपाठी
8 hours ago
उमरियापान पुलिस द्वारा ‘महिला सुरक्षा एवं सम्मान अभियान’ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शालाओं में जाकर महिला सुरक्षा और महिला अपराध से बचने दी जानकारी”कलयुग की कलम”रिपोर्टर सोनू त्रिपाठी
10 hours ago
टी.आई. नरेंद्र गोमे को हुई सजा
10 hours ago
किसान बिल के विरोध 19वें दिन मरहा के किसानो ने दिया धरना
1 day ago
*डॉक्टर अब्दुल कलाम जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्पर्धा का हुआ शुभारंभ* टूर्नामेंट स्पर्धा अध्यक्ष की पूर्व राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक पुत्र यश पाठक ने श्रद्धा को गोद लेकर हर वर्ष कराने का आग्रह किया है। अतिथियों ने फीता काट हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रगान के साथ किया क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कमेटी सदस्यों ने किया अतिथियों का फूल माला से भव्य स्वागत सबसे पहले लीग मैच क्रिकेट टीम मिक्स 11 कुदरा वर्सेस खान क्लब क्रिकेट टीम अधार ताल के बीच खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट टीम खान क्लब अधारताल ने 20ओवरों में 70 रन बनाए वहीं पीछा करने उतरी क्रिकेट टीम कुदरा 8 ओवरों में 4 वीकट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर अपना स्थान जिला स्तरीय स्पर्धा में बरक़रार रखा है क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में मुख्य अतिथि वन समिति अध्यक्ष अब्दुल सत्तार खान विशिष्ट अतिथि आशीष राय मंडल उपाध्यक्ष हाफिज अब्दुल रहीम बिशन सिंह सैयाम की अध्यक्षता में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ स्पर्धा में शामिल रहे चुरामन मरावी नारायण सिंह अब्दुल समद खान अब्दुल अहमद हाय खान नरेश सिंह सुखचैन सिंह आमिर खान रज्जु तिवारी
1 day ago
रतलाम: 19 जनवरी 2021 कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में किसान संघर्ष रैली निकाली गई।
2 days ago
महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बने- विद्यावारिधी तिवारी…..
2 days ago
जंगल से महनेर कॉलोनी में घुसे 2 माह के मादा चीतल की खेत में बने कुएं में गिरने से मौत”कलयुग की कलम” रिपोर्टर सोनू त्रिपाठी
3 days ago
उमरियापान थाना क्षेत्र के गढ़मास गांव में सड़क किनारे मिली 60 वर्षीय वृद्ध की लाश”कलयुग की कलम” रिपोर्टर सोनू त्रिपाठी