केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध कृषि कानून के तीन काले कानून के खिलाफ और हाथरस जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुए प्रशासनिक दमन के खिलाफ जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक पर आज गांधी जयंती पर गांधीवादी तरीक़े से उपवास का आयोजन किया गया,
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध कृषि कानून के तीन काले कानून के खिलाफ और हाथरस जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुए प्रशासनिक दमन के खिलाफ जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक पर आज गांधी जयंती पर गांधीवादी तरीक़े से उपवास का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम लोग धरने में शामिल हुए जिला इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि सरकार के कृषि बिल किसानों के साथ धोखा है, हाथरस एक जघन्य अपराध की घटना के पीडित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेताओं के साथ प्रशासनिक अमले ने जो दमनकारी नीति अपनायी है, हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ राजा के नेतृत्व में धरना दिया गया, उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों व उपेक्षा से त्रस्त है भाजपा सरकार अहंकार में चूर होकर जनता पर अत्याचार करने में मस्त है, उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने किसानों पर जो काला कानून थोपा है उसका हम किसानों के साथ गांधीवादी तरीकों से पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर जावेद, जिला सचिव सतीश शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नासिर प्रमुख़, जिला सचिव अमित अग्रवाल, जिला सचिव विकाश त्यागी, राहुल शर्मा, सलमू, सलीमुद्दीन सैफ़ी, आँशु कुरैशी, आमिर, अशक़ीन, नदीम, गुड्डू, सोनू, अबुजर चौधरी आदि सहित धरने में बहुत से प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
आज दिंनाक 5/12/2020 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ राजा व नासिर प्रमुख के नेतृत्व मे कांग्रेस के बेहद संघर्षशील लोकप्रिय व जनप्रिय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी का गाजियाबाद जनपद के ग्राम मसूरी मे फूल मालाओ से सैकड़ों कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया।
October 31, 2020
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 पर देश विरोधी राजनीति जारी!
October 28, 2020
जो मंजिल बिछड़ गई, उसे फिर से पाना है…..
October 26, 2020
आलू के गोदाम भरे पड़े हैं, फिर भी खुदरा आलू 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. उधर, प्याज की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है.
October 13, 2020
कोविड-19 में शिक्षा को सर्व सुलभ बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज ने शुरू की ‘रिचार्ज द लर्निंग’ की अनूठी पहल
October 12, 2020
हम इस तरह की स्टीरियो टाईप इमेज से कब मुक्त हो पायेंगे ? मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ या झारखण्ड का है तो नक्सली हो गा, कश्मीर का है तो देश द्रोही, पँजाब के किसी को भी खालिस्तानी कहा जा सकता है, असम के मुसलमान को बांग्लादेशी ! शेष भारत का मुसलमान तो है ही संदिग्ध।
October 7, 2020
हाथरस कांड रेप की घटना पर राजनीति उचित नहीं राजेंद्र सिंह चंदेल एडवोकेट
October 4, 2020
कांग्रेस दिवंगत राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी जी के घर पर पहुंच कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने दिवंगत पुण्यात्मा को माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की और राजीव त्यागी के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।