***** एक बार ऐसा हुआ *******
======================
दिल का दर्द सहते
किसी से भला क्या कहते
राह में भटकते
थके हारे चलते
नजर पड़ गई एक ओर
लगा दी तुरंत दौड़
साइन बोर्ड में लिखा था
बड़े बड़े अक्षरों से
एयर कूल्ड अहाता
बैठकर पीने की जगह
इससे तो बढ़िया कहीं
नजर नहीं आता ।
करीब पहुंचने पर समझ में आया
किस्मत ही खराब थी हमारी
दरवाजे पर वर्दीधारी खड़े कुछ लोगों को जीप में ले जाने की कर रहे थे तैयारी ।
======================
डॉ.मन्तोष भट्टाचार्य
मदर टेरेसा नगर , जबलपुर
( म.प्र )