कोरियाछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे गांव गांव बिक रही अबैध शराब,जिम्मेदार गोरखधंधा को बन्द कराने मे नाकाम
नाकाम आबकारी विभाग , सरकार के राजस्व को लग रहा चूना

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे गांव गांव बिक रही अबैध शराब,जिम्मेदार गोरखधंधा को बन्द कराने मे नाकाम
मनेंद्रगढ़ -जिले के प्रत्येक गांव में अवैध रूप से शराब का अवैध कारोबार बेखौफ फल फूल रहा है। पुलिस और आबकारी अधिकारी गोरखधंधा को बन्द कराने मे नाकाम है। गौरतलब है कि पुलिस और आबकारी अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार महुआ लाहन के विरुद्ध छुटपुट कार्रवाई करके जिम्मेदार वाहवाही लूट रहे है और अपनी पीठ थपथपा ने से बाज नहीं आ रहे है। क्षेत्र में गांव गांव अवैध रूप से शराब का गोरखधंधा बेखौफ खुलेआम चल रहा है। अबैध कारोबार को बंद कराने में पुलिस और आबकारी अधिकारी नाकाम है। जबकि सत्तापक्ष के विधायकों के द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर कई जगह मध्य प्रदेश से आकर बिक रही शराब के बारे में बयान बाजी की गई है यहां तक कि मनेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध रूप से संचालित बार की भी बात सामने आई है । शिकायतें मिलने के बाद भी आबकारी विभाग ग्रामीणों की शिकायतों का आवेदन कूड़े के डिब्बे में डाल कर अधिकारी मौन स्वीकृति धारण कर लेते है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों के सांठगांठ में गांव-गांव से लेकर शहर के कोने कोने में शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलन्द है । जनकपुर , केल्हारी , मनेंद्रगढ़ , झगराखण्ड , सहित कई क्षेत्र के प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे आसानी से अवैध शराब पहुच रही है ,लेकिन जिम्मेदार रोकने मे नाकाम होते नजर आ रहे है! जिले के प्रत्येक क्षेत्र मे देशी अंग्रेजी शराब गांव गांव पहुच रही है। स्थानीय लोंगो का कहना है कि मध्यप्रदेश मे संचालित शराब दुकान के ठेकेदार के गुर्गों द्वारा बोलेरो वाहन मे रखकर गांव शराब अबैध रूप से मुहैया कराई जा रही है। ग्रामीणों कहना है कि अधिकारियों के खुला संरक्षण मे गांव गांव शराब बिक रही है शिकायत के बाद भी कार्यवाई नही हो रही है।
जिम्मदारों ने बताए नशामुक्ति के दुष्परिणाम,रोकने पर नही हो रहा अमल
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना मे पुलिस प्रशासन के द्वारा हाल ही मे विगत दिन पूर्व नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशा के दुष्परिणाम व नशा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। वही क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी रोकने में नाकाम है इस ओर ठोस कार्रवाई नही होने से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है।