उत्तरप्रदेशचित्रकूट

धर्म नगरी में चरमराई कानून व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक के निर्देश का नहीं हो रहा पालन

जुआ व अवैध खनन के साथ फल फूल रहे गोरखधंधे, काफी समय से जमे थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान

धर्म नगरी में चरमराई कानून व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक के निर्देश का नहीं हो रहा पालन

गांव से लेकर कस्बों तक सज रही जुआ की फड़

जुआ व अवैध खनन के साथ फल फूल रहे गोरखधंधे, काफी समय से जमे थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान –

चित्रकूट – धर्म नगरी जो भगवान श्रीराम की तपोस्थली भूमि है। जहां लाखों की संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं   वही अब धर्म नगरी के स्थल क्षेत्र भरतकूप में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। एक ओर जहां भरतकूप से लगे हुए पहाड़ों में एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर खुलेआम ब्लास्टिंग करते हुए अवैध खनन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ क्षेत्र में फल-फूल रहे गांजा शराब जैसे गोरखधंधे भी अब पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि काफी समय से एक ही थाने में थाना प्रभारी तैनात है। और गोरखधंधे करने वालों की पकड़ थाने में बहुत अच्छी मजबूत हो गई है । यही वजह है कि भरतकूप थाना क्षेत्र में इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इसके पूर्व की बात करें तो भरतकूप थाना क्षेत्र में अवैध रूप सेजुआ चल रहा था जिसकी जानकारी आई जी को मिली थी और आईजी के द्वारा स्वयं अपनी टीम के माध्यम से छापामार कार्रवाई कराई गई थी जिसमें कई दुआरी पकड़े गए थे।

काफी समय से जमे हैं थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश का भी नहीं हो रहा पालन – वैसे तो थाना वह चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कप्तानों के द्वारा जहां लगातार स्थानांतरण किया जाता है वही वर्तमान में नवागंतुक तो पुलिस अधीक्षक को अंधेरे में रखकर काफी समय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमे जिम्मेदारों के द्वारा भरतकूप थाना प्रभारी से सांठगांठ करके स्थानांतरण की सूची में नाम नहीं शामिल किया जा रहा है और यही वजह है कि भरतकूप थाना प्रभारी काफी समय से एक ही थाने में जमे हुए हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है वर्तमान समय में अवैध खनन से लेकर ओवरलोड वाहन व जुआ फलों की भरमार देखने को मिल रही है गांव से लेकर शहर के चौक चौराहों में जुआ की पड़े सजने लगी है लेकिन थाना प्रभारी सिर्फ मलाई काटने में लगे हुए हैं। जबकि पुलिस आरक्षकों स्थानांतरण किया जा चुका है ।

पुलिस अधीक्षक ने अवैध कारोबार सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश– जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नवागंतुक तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना व चौकी प्रभारियों के साथ समय समय पर बैठक कर निदेश दिए जा रहे हैं। यहां तक की पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह भी सख्त निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में फल-फूल रहे गोरखधंधो पर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाए किसी भी थाना व चौकी क्षेत्र में किसी तरह की शिकायत नहीं आना चाहिए लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को दरकिनार करते हुए आज भी भरतकूप थाना क्षेत्र में  जहां ओवरलोड वाहनों की भरमार देखने को मिल रही है जो ओवरलोड वाहन लोगों के जान के दुश्मन बन रहे हैं । तो दूसरी तरफ पहाड़ों में भी अवैध रूप से खनन किया जा रहा है । गांव से लेकर शहर के चौक चौराहों में जुआ की फड़े सजने लगी है। लेकिन थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के निर्देश का कोई फर्क नहीं पड़ रहा ना ही इनके द्वारा पालन किया जा रहा और यही वजह है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी भरतकूप भाजपा के किसी मंत्री के बहुत करीबी माने जाते हैं और यही वजह है कि थाना प्रभारी एक ही थाने में काफी समय से जमे हुए हैं लेकिन आज तक थाना प्रभारी का स्थानांतरण नहीं किया गया । जबकि 3 पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण हो चुके है  साथ ही कई थाने चौकियों के आरक्षक व थाना प्रभारी चौकी प्रभारी बदले जा चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस थाना प्रभारी पर किसी मंत्री का हाथ हो तो आखिर ऐसे थाना प्रभारी का स्थानांतरण करे तो करे कौन वही देखने वाली बात यह होगी कि भरतकूप की कानून व्यवस्था कब तक चरमराई रहेगी और भरतकूप क्षेत्र में अवैध गोरखधंधे फलते फूलते रहेंगे या फिर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close