उत्तरप्रदेशचित्रकूट

सरकारी चना किया गया गल्ला व्यापारी के हवाले वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

योगी सरकार कृषि विभाग गल्ला व्यापारियों पर आखिर कैसे मेहरबान

*सरकारी चना किया गया गल्ला व्यापारी के हवाले वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल*

चित्रकूट- हमारी सरकारे भले ही किसानों की आय और उपज बढ़ाने के लिए बेहतर प्रदर्शन वाले बीजों की सप्लाई कर रही हो किंतु यह लाभ किसानों तक नहीं पहुंच रहा है बल्कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर किसानों को आने वाले सारे लाभों को खुद हजम कर जा रहे हैं ताजा मामला चित्रकूट के कृषि विभाग का है जहां किसानों को सरकारी अनुदान वाला चना बीज प्रदर्शन के लिए आया था जिसको किसानो को न देकर भरतकूप के एक गल्ला व्यापारी को बेच दिया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है क्योंकि कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला जांच में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने मामले की लीपापोती कर मामला ही रफा-दफा कर दिया है और मीडिया के सामने न आकर फोन में बता दिया कि वहां पर कोई भी ऐसा सबूत नहीं पाया गया जिससे यह सिद्ध हो कि सरकारी चना बेचा गया है । जबकि वीडियो में साफ सरकारी चना की बोरियां और रैपर देखे जा सकते हैं। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि गल्ला व्यापारी अर्धनग्न अवस्था में फटाफट सरकारी बोरियों से चने को बोरों में पलटी करवा रहा है और सरकारी रैपर छिपाने का प्रयास कर रहा है।

*सरकार की मंशा पर चित्रकूट के कृषि विभाग ने फेरा पानी*

यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की लगातार किसानों की आय बढ़ाने उपज बढ़ाने और किसानों के हालात बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन चित्रकूट का कृषि विभाग सरकारों की मंशा पर पानी फेरने में जुटा हुआ है किसानों के लिए चना का बीज सरकार की तरफ से अनुदान में दिया गया था लेकिन कृषि विभाग द्वारा किसानों को चना का बीजना देकर सीधे भरतकूप के कल्लू गुप्ता नाम के एक गल्ला व्यापारी को दे दिया गया है जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया मामले की सूचना पर कृषि विभाग के लोग जांच करने तो पहुंचे लेकिन उन्होंने मामला रफा-दफा कर दिया।

कृषि विभाग चित्रकूट के अधिकारियों की मिलीभगत से बेचा गया चना किसानों ने जिलाधिकारी चित्रकूट से की जांच कर कार्यवाही की मांग
सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है कि सरकारी अनुदान वाला चना गल्ला व्यापारी सरकारी बोरियों से बोरो में पलटी करवा रहा है और वहां सरकारी रैपर भी बड़ी मात्रा में दिख रहे हैं। यह सरकार द्वारा किसानों को अनुदान में दिए जाने वाला चना बीज है जिसको कृषि विभाग द्वारा साठ गांठ कर ठिकाने लगाया जा रहा है। वह चित्रकूट के जिला अधिकारी से इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग करते है और अगर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दोषियों पर कार्यवाही नही की जाती है तो वह उच्चाधिकारियों से भी शिकायत करेगे। उन्होंने कहा यह बानगी मात्र है यहां हर वर्ष किसानों के लिए आने वाली योजनाओं को कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खा जाते है ।
सैकड़ो कुंतल अनाजों के बीज किसानों को अनुदान में देने के लिए सरकार देती है लेकिन औने पौने में सब लगता है ठिकाने।
चित्रकूट जिले की बात करे तो सैकड़ो कुंतल चना, गेंहू,धान, सरसो, अरहर समेत अनाजों के बीज किसानों को अनुदान में वितरण करने के लिए दिए जाते है लेकिन ।मात्र गिने चुने किसान ही सरकार की योजनाओं का लाभ ले पाते है और बांकी सब सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ जाता है ।जिसका उदाहरण आप भरतकूप के इस वीडियो में देख सकते है।
मामले में प्रतीत हो रही है कृषि विभाग की मिलीभगत
गल्ला व्यापारी के यहां सरकारी चना बेचे जाने की सूचना पर कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला मौके पर पहुचे और चना देखने बाद भी कोई कार्यवाही नही की है इससे यह प्रतीत होता है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी उनके द्वारा कार्यवाही न किया जाना कही न कही मामला संदिग्ध और विभाग के अधिकारियों की मिली भगत हो सकती है।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close