
उमरिया पान थाना के सामने चोरों ने दिनदहाड़े बोला धावा बड़ी माई मंदिर के बाजू में श्री पूजा चौरसिया एवं बाबा चौरसिया के मकान में चोरों ने दिनदहाड़े डाला डाका जानकारी के मुताबिक सुबह 10:00 से 11:00 पूरे परिवार के लोग कटनी तिलक समारोह में गए हुए थे तभी चोरों ने मकान के पीछे की ओर से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और मकान में रखी हुई अलमारी में सोने चांदी के जेवरात और नगद ₹60000 ले उड़े चोर सवाल यह उठता है कि जिस जगह से चोरों ने अंदर प्रवेश किया वहां पर पूरा मोहल्ला बसा हुआ है लेकिन किसी ने देखा तक नहीं उमरिया पान थाना को यह चैलेंज है।