UNCATEGORIZED
आज ग्राम पंचायत बम्हनी में नशा मुक्ति अभियान के तहत जनपद उपाध्यक्ष सरपंच एवं उपसरपंच मकरंद कांची चंद्र कांत चंदू चौरसिया और ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सोप है
कलयुग की कलम

आज ग्राम पंचायत बम्हनी में नशा मुक्ति अभियान के तहत जनपद उपाध्यक्ष सरपंच एवं उपसरपंच मकरंद कांची चंद्र कांत चंदू चौरसिया और ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सोप है जिसमें ग्रामीणो की मांग है की ग्राम पंचायत बम्हनी के किसी भी गांव में पैकारी वाली शराब नहीं बेची जाए ग्रामीणो ने बताया की आए दिन लोग शराब पीकर घर आकर लड़ाई झगड़ा करते हैं एवं मोहल्ले पड़ोस में झगड़ा होते हैं लोगों का कहना है की सभी गांव से शराब बिक्री बंद कराई जाए। और दूसरा ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम चंद्रकांत चंदू भाई चौरसिया की ओर से प्रशासन को सोप गया जिसमें बताया गया की वर्षों पहले नये बस स्टैंड की घोषणा हुई थी स्टैंड के लिए ग्राम पंचायत बम्हनी मैं जगह चिन्हित हुई थी प्रेम ढाबा के बाजू में वहां आज तक बस स्टैंड स्थापित नहीं हुआ यदि बस स्टैंड स्थापित हो जाए तो ग्रामीण जनों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा एवं यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगे इसी के तहत सभी ग्रामीण जनों के सहयोग से मांग पत्र सोप गया