UNCATEGORIZED

ग्राम पंचायत बम्हनी का मामला।।

कलयुग की कलम

ग्राम पंचायत बम्हनी का मामला।।

कटनी/ढीमरखेड़ा/ग्राम पंचायत बम्हनी में लाखों की लागत से बनी सीसी सड़क जगह-जगह खोदकर नल जल योजना के पाइप डालकर ऊपर से डस्ट और मिट्टी एवं थोड़ा सी सीमेंट डालकर पाठ दिया जा रहा है जिससे कि आने वाले दिनों में सीसी सड़क में जगह जगह गड्ढे व्याप्त हो जाएंगे लोगों को आने जाने में असुविधा होगी इसमें साफ तौर से ठेकेदार की मनमानी चल रही है ग्रामीणों का कहना है कि जो लीपापोती का खेल चल रहा है उसे सुधार कर सही ढंग से कार्य किया जाए और इसमें सरपंच महोदय एवं गांव के पंच लोगों को खड़े होकर सही से कार्य कराए जाएं यही ग्रामीणों का कहना है।

 

सह सम्पादक राकेश यादव

Related Articles

error: Content is protected !!
Close