संभल की राशि आते ही दलाल लगे लुटाने एवं हुए सक्रिय
कटनी/ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा द्वारा संबल योजना के तहत हितग्राहियों को संभल का लाभ देने के लिए शासन के द्वारा उनके खातों में राशि डालने पर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में दलाल सक्रिय हो गए हैं संबल योजना के तहत दलालों द्वारा हितग्राहियों से योजना का लाभ दिलाने के लिए ठेका किए जाने की खबरें क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है दलालों द्वारा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मोटी रकम में ठेका किया जाता है जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र में तकरीबन 100 हितग्राहियों के संबल योजना के तहत खातों में शासन द्वारा राशि डाली गई है संबंधित अधिकारी गरीबों के हित में प्रत्येक हितग्राहियों से इस संबंध में जांच कर जानकारी ली जाए तो दलालों की दलाली सामने आ जाएगी कि किस तरह से हितग्राहियों को दलालों द्वारा लूटा जा रहा है