सिहोरा तहसील में किया नाम रोशन
आलोक संघ की बधाई एवं शुभकामनाएं
जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के ग्राम बुढ़रा (मझगवां) की बालिका सोनिका लोधी पिता संतोष कुमार लोधी* ने कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में 95.4% अंक प्राप्त कर* माता-पिता के साथ साथ लोधी समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
आलोक संघ मध्यप्रदेश एवं जबलपुर के द्वारा बालिका को एवं उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बालिका को राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
🌹🌹🥇🥇🥇🏆🏆🏆🌹🌹
आलोक संघ जबलपुर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹