UNCATEGORIZED
जबलपुर जिले के रोजगार सहायक संगठन ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी. ई. ओ. को सौंपा
कलयुग की कलम समाचार पत्र

जबलपुर जिले के रोजगार सहायक संगठन ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी. ई. ओ. को सौंपा
कलयुग की कलम
रोजगार सहायक संगठन के बैनर तले एक दिवसीय ज्ञापन का कार्यक्रम दिनांक 05.05.2022 गुरुवार को पूरे मध्यप्रदेश में रखा गया था जिसके तहत जबलपुर जिले के रोजगार सहायक संगठन ने भी अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर जबलपुर एवं सी. ई. ओ. जिला पंचायत जबलपुर को ज्ञापन सौंपा पूरे मध्य प्रदेश के 52 जिलों में आज रोजगार सहायक संगठन ने जिला मुख्यालयों में अपनी उक्त मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से वेतन वृद्धि किए जाने जो कि पिछले 5 वर्षों से नहीं की गई, नियमितीकरण किए जाने, आपसी सहमति से स्थानांतरण किए जाने एवं मृत्यु सहायता की राशि प्रदान किए जाने कि मांग कि गई उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया कि रोजगार सहायक पिछले 12 वर्षों से केंद्र एवं राज्य शासन की करीब 52 योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश क़ी 23000 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद तक पढ़ी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं महंगाई के इस दौर में 9000 / रूपये के अल्प मानदेय में अत्यधिक कार्य के दबाव के कारण आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं जिसके कारण कोरोना काल से आज तक 25 से ज्यादा ग्राम रोजगार सहायक काल के गाल में समा गए जिनके परिवार का आज बुरा हाल है इसलिए सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जावे इसके अलावा दिनांक 25.08.2018 को मुख्यमंत्री निवास में की गई समस्त घोषणाओं को भी शीघ्र पूरा किया जाए समस्त मांगों का 6 दिवस के अंदर निराकरण ना होने पर प्रदेश भर के समस्त 23000 ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 12.05.2022 से दिनांक 14.05.2022 सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार टेकाम महामंत्री धनंजय जिला मीडिया प्रभारी सरफराज मंसूरी गोलू पटेल भोला सिंह सोहराब खान संजय पांडे सुशील पटैल अर्चना पटैल रितु पटैल अंजना काशी आदि उपस्थित रहे।