UNCATEGORIZED
शिक्षा दान सबसे बड़ा जन कल्याणकारी दान —कुंवरजी तिवारी। रिपोर्टर सुभाष चंद्र पटेल प्रयागराज
कलयुग की कलम

पीडब्ल्यूएस प्रमुख को सरस्वती सम्मान।
नैनी, प्रयागराज। ओ पर मेंदु वेल जन संचार से 1 स्थापत्य कला रचना की रचना की रचना की विशेषता यह है कि यह सामाजिक सेवा संस्था के प्रबंधक कुँवरजी ने संपादित किया है।
संगठन के सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यालय के संस्थान के प्रबंधक के लिए प्रबंधक कुँवरजी टाई ने पर मेंडु वेलफेयर के प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोको को सूचनावस्त्र और सरस्वती सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस लोक पर कुँवरजी तिवारी ने स्वच्छता के प्रति सचेत किया और वेल शुमार श्रीराम भूमि परिक्षेत्र के क्षेत्र में काम किया।