उत्तरप्रदेश

उपमुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग परिसर में आवासों के नव निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास रिपोर्टर सुभाष चंद्र पटेल प्रयागराज

कलयुग की कलम

कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराये जाने के दिये निर्देश

 

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से लोक सेवा आयोग द्वारा सभी भर्तीयों का किया जा रहा आयोजन- उपमुख्यमंत्री

 

प्रयागराज उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य लोक सेवा आयोग परिसर में आवासों के नव निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कार्य के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने अवमुक्त बजट के सापेक्ष कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर उन्हांेने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की अपेक्षा के अनुरूप लोकसेवा आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से भर्तीयां कर अपनी स्वच्छ छवि बनायी है, इसके लिए सभी सम्बंधित लोग बधाई के पात्र है। आयोग के द्वारा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close