मध्यप्रदेश

👍खबर से तिलमिलाए माफियाओं ने सर्च स्टोरी के संपादक व समूह संपादक को दी धमकी 👍पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ओपी तीसरे

कलयुग की कलम

👍खबर से तिलमिलाए माफियाओं ने सर्च स्टोरी के संपादक व समूह संपादक को दी धमकी

👍पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ओपी तीसरे

सतना। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संगठन मंत्री ओपी तीसरे ने राजधानी भोपाल से प्रकाशित सान्ध्य दैनिक सर्च स्टोरी के संपादक नितिन दुबे एवं समूह संपादक राजेन्द्र सिंह जादौन को धमकी देने वाले कथित माफियाओं के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग शासन और प्रशासन दोनों से की है। उन्होंने कहा कि इस मामले किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। संगठन मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में शासन-प्रशासन की शिथिल कार्यवाही से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे पर कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में यदि कोई लापरवाही हुई, तो पत्रकार महासंघ शासन और प्रशासन का जीना हराम कर देगा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close