
“भाजपा ने सिंधिया को समर्थक विहीन करके क्लीन बोल्ड किया”
“भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी से सिंधिया समर्थकों का सूपड़ा साफ़ “
“भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने एक भी ग़द्दार को कार्यकारिणी में नहीं आने दिया”
कलयुग की कलम
इन्दौर,भाजपा के सांसद महाराज सिंधिया को भाजपा ने क्लीन बोल्ड करके राजनीति के मैदान में देश का सर्वप्रथम समर्थक विहीन राजनेता बना दिया हैं।लगता हैं भाजपा अब महाराज सिंधिया का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करायेंगी क्योंकि यह देश के पेहले नेता हैं जिन्हें दग़ाबाज़ी से सत्ताहरण करने की उपाधि प्राप्त होने के बाद आज भाजपा ने समर्थक विहीन करके सिंधिया का नया इतिहास बना दिया हैं।
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने कहा हैं की महाराज सिंधिया और उनके समर्थकों पर हुए भाजपा के वज्रपात को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें ।एंव ईश्वर से प्रार्थना की हैं की समर्थक विहीन सिंधिया को सदबुद्धि प्राप्त हो एंव सिंधिया समर्थक राजनैतिक पीढ़ा को सहन कर सके।
भाजपा के महाराज अब सांसद भी हैं ,कार्यकर्ता भी हैं,ज़िन्दाबाद के नारे भी खुद ही लगायेंगे ।लगता हैं भाजपा का यह सफल प्रयोग महाराज को आम आदमी बनाकर ही रहेगा लेकिन सिंधिया के समर्थकों पर वज्रपात हो गया हैं ,सिंधिया समर्थकों की यह हालत हो गयी हैं की न घर के रहे न घाट के रहे।कुछ सिंधिया समर्थकों ने आरएसएस की शाखाओं में उछल-कूद शुरू कर दी थी लेकिन भाजपा ने महाराज सिंधिया और उनके समर्थकों को चारों खाने चित्त कर दिया हैं।प्रदेश में उपचुनाव के पूर्व सिंधिया समर्थकों को भाजपाईयो ने सिर ऑंखों पर रखा लेकिन उपचुनाव होने के बाद ऐसी दुर्गति सिंधिया समर्थकों की हुई हैं की पीढ़ियाँ याद रखेगी की दग़ाबाज़ी की यही सजा होती हैं।केंद्र में मंत्री बनने के लिए वेटिंग मिनिस्टर की लाईन में खड़े सिंधिया को आज अपने समर्थकों का राजनैतिक रूप से शहीद होने का दुख भी नहीं होगा क्योंकि सिंधिया के लिए यह सब नया नहीं हैं पीढ़ी दर पीढ़ी यही चलता आया हैं।समर्थकों की राजनैतिक शहीदों की सीढ़ी पर चढ़कर ही केंद्र में मंत्री पद पाना एक मात्र मक़सद सिंधिया का हैं।भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा को बधाई की ग़द्दार विहीन कार्यकारिणी बनाकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया हैं।महाराज सिंधिया को समर्थक विहीन बनाने के लिए भी आभार
राकेश सिंह यादव
प्रदेशसचिव
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी
भोपाल